Road Accident: बेगूसराय में सड़क हादसा, अनियंत्रित कार बिजली के खंभे से टकराई, एक की दर्दनाक मौत; 6 घायल
Friday, Mar 07, 2025-12:41 PM (IST)

Begusarai Road Accident: बिहार के बेगूसराय जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराई
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा लाखों थाना क्षेत्र के शाहपुर टोल टैक्स के पास का है। मृतक युवक की पहचान बीरपुर थाना क्षेत्र के बख़्तपुर गांव निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक शख्स अपने 6 दोस्तों के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी पर सवार होकर बेगूसराय से लखीसराय विवाह समारोह में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। जिसके बाद गाड़ी 20फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। जिससे राहुल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गाड़ी में सवार अन्य 6 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए।
इधर घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।