VIDEO: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के समर्थन में RJD नेता और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया पैदल मार्च
Tuesday, Jan 17, 2023-01:42 PM (IST)
सहरसा: सहरसा के जिला परिषद प्रांगण में आरजेडी के नेता और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रामचरित मानस पर सूबे के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा दिए विवादित बयान के पक्ष में घंटो बैठक कर जुलूस की शक्ल में पैदल मार्च किया और हाथों में तख्ती पर नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद स्लोगन लिखें। साथ ही नाराबाजी करते हुए नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत का पुतला दहन किया।