RJD ने उत्साह के साथ मनाया अपना 27वां स्थापना दिवस, लालू बोले- हमारे भाईचारे को रौंदा जा रहा

Wednesday, Jul 05, 2023-03:56 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): राजद ने आज (5 जुलाई) अपना 27 वां स्थापना दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया। इस मौके पर पूरे बिहार में राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य आयोजन किया गया। मुख्य आयोजन राजद के प्रदेश कार्यालय वीरचंद पटेल मार्ग में हुआ। इस दौरान राजद प्रदेश कार्यालय को भव्य तरीके से सजाया गया था। राजद कार्यालय में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहुंचे। लालू के स्वागत के लिए घोड़े और गाजे-बाजे के साथ प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ कार्यकर्ता खड़े थे।

PunjabKesari

"आज पार्टी का 27 वां स्थापना दिवस हैं"
वहीं, पार्टी कार्यालय पहुंचकर लालू प्रसाद यादव ने राजद के ध्वज को फहराया और सलामी दी। कार्यक्रम के मंच पर पहुंचकर द्वीप प्रज्वलित कर लालू ने कार्यक्रम का आगाज़ किया। अपने संबोधन में लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हमारे भाईचारे को रौंदा जा रहा है। प्रेम भावना से रहने वाले लोगों के बीच नफ़रत फैलाया जा रहा है। बाबा साहब ने जो संविधान बनाया था, उसको खत्म करने की आज कोशिश की जा रही है। आज लोग एकजुट हो रहे हैं तो उन्हें डराया जा रहा है। आज पार्टी का 27 वां स्थापना दिवस हैं। आज पार्टी अपने सभी नेताओं को याद करती है। उन्होंने कहा कि आज देश में संविधान ख़तरे में हैं।

PunjabKesari

लालू ने पीएम मोदी को दी ये नसीहत
तेजस्वी के ऊपर दर्ज हुए चार्जशीट को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए लालू यादव ने कहा कि आज उनको जो करना है कर लें कल जब उनकी सरकार जाएगी तब क्या होगा। आज जिसको जो मन में आए वो करे। मुकदमा करना है तो वो भी करें। लेकिन, जिस दिन आप जाइएगा, उस दिन क्या होगा, यह भी आप सोच लीजिए। हम लोग अब डरने वाले नहीं है। हमलोग सबचीज़ बढ़िया से सिख लिए हैं। इस बार कोई कुछ भी कर ले कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। राजद के लोग हर समय आगे थे तो आगे रहेंगे। लालू ने पीएम मोदी को नसीहत देते हुए कहा कि तोहार का हाल होई? नरेंद्र मोदी सोच ल। मुकदमा, मुकदमा मुकदमा करो, सिर्फ यही हो रहा है। 2024 में उखाड़ फेकेंगे।

PunjabKesari

महाराष्ट्र मामले पर लालू यादव का बड़ा बयान
वहीं, लालू ने एनसीपी में टूट को लेकर भी भाजपा पर जमकर हमला बोला। लालू यादव ने कहा है कि हमने एकता को लेकर पटना में बैठक बुलाया था और लोग एकजुट हैं। दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी देश को तोड़ने की कोशिश में लगा हुआ है। आज देश में बड़े पैमानों पर खरीद बिक्री हो रही है। आज विधायक को खरीद कर सरकार बनाया जा रहा है। लेकिन, ये चीज़ बिहार में नहीं होने वाला है। आपको बता दें कि जनता दल से अलग होने के बाद लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना 5 जुलाई 1997 को किया था। अपने 27 वर्षो में राजद ने कई उतार चढ़ाव देखे हैं। मौजूदा समय में राजद बिहार की सबसे बड़ी पार्टी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static