VIDEO: MLA के शराब पीने की जांच की BJP की चुनौती को RJD ने स्वीकारा, बोले जगदा बाबू- ‘किसी भी तरह की जांच के लिए RJD दफ्तर हर वक्त तैयार हैं’

Sunday, Dec 25, 2022-05:16 PM (IST)

पटनाः छपरा जहरीली शराब कांड के बाद से ही बीजेपी ने सत्ता पक्ष को कठघरे में खड़ा कर दिया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सीधे सरकार को चुनौती दे डाली है। जायसवाल के इस चुनौती को आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने स्वीकार कर लिया है। जायसवाल ने कहा है कि अगर हिम्मत है तो तमाम मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों का टेस्ट करवाया जाए। इससे ये पता लग जाएगा कि कौन शराब पीता है और कौन नहीं पीता है। शराबबंदी की विफलता के मामले में पुलिस अफसरों पर एफआईआर करवाने की भी मांग जायसवाल ने की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static