Bihar Flood: पटना में उफान पर गंगा नदी...पानी में डूबे कई घाट, निचले इलाकों में घुसा पानी
Friday, Aug 11, 2023-02:48 PM (IST)

पटना: बिहार में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है। वहीं, लगातार बारिश से पटना में गंगा नदी उफान पर है। गंगा नदी विकराल रूप धारण कर कई घाटों तक पहुंच गई है। पटना सिटी के आलमगंज स्थित भद्र घाट की सीढ़ियां डूब गई हैं।
इधर, गंगा का जलस्तर बढ़ने से पटना के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है। पटना जिले के पालीगंजको छोड़ बाकी 5 अनुमंडलों की 108 पंचायतें बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में शामिल हैं। अभी दियारा के साथ ही कुछ निचले इलाके में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अभी 14 अगस्त तक प्रदेश में मानसून की गतिविधियां बनी रहेगी। गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है तो वही कुछ बच्चे उफनती गंगा में खतरों से खेल रहे हैं और अपनी जान जोखिम में डालकर गंगा नदी में स्नान कर रहे हैं। वही इन बच्चों को रोकने के लिए न ही कोई प्रशासन है और न ही इनको गंगा नदी में डूबने से बचाने के लिए कोई टीम मौजूद हैं।
बता दें कि उफनती गंगा की लहरों में खेल कर रहे बच्चों के साथ कभी भी कोई अनहोनी घटना हो सकती हैं। ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि गंगा घाटों पर पुलिस की तैनाती की जाएं ताकि कोई भी अनहोनी घटना होने से पहले रोक सकें। वैसे भी पटना सिटी के भद्र घाट से लेकर कंगन घाट तक गंगा स्नान के दौरान कितने लोगों की डूबकर मौत हो चुकी हैं। इसके बावजूद भी जिला प्रशासन शांत बैठी हुई है और किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रही है। इधर, पिछले 3-4 दिनों में पटना जिले में हुई झमाझम बारिश से धान की रोशनी में काफी तेजी आई है।