इस बार पंचायत चुनाव नहीं लड़ेंगी रितु जायसवाल, कहा- "मेरी जिम्मेदारी व लोगों की अपेक्षाएं बढ़ गईं"

Friday, Jul 02, 2021-02:19 PM (IST)

पटनाः बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। पंचायत चुनाव की प्रक्रिया अगस्त से शुरू होने की संभावना है। राज्य निर्वाचन आयोग पूरे प्रदेश में 10 चरणों में चुनाव कराने की योजना पर काम कर रहा है। वहीं इसी बीच खबर आई है कि सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया रितु जायसवाल इस बार मुखिया का चुनाव नहीं लड़ेंगी।

दरअसल, रितु जायसवाल ने एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए चुनाव न लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि उनकी जिम्मेदारियां और लोगों की अपेक्षाएं बहुत बढ़ गई हैं। इसके चलते उन्होंने इस बार पंचायत चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि परिहार विधानसभा में 38 पंचायतें हैं और ये सभी मेरी जवाबदेही में हैं। जहां कहीं से भी लोगों की आवाज आती है मैं वहां जाती हूं।

रितु जायसवाल ने बताया कि सिंहवाहिनी से उनका गहरा लगाव है। इसलिए, वह चाहती हैं कि यहां से कोई अच्छा उम्मीदवार मुखिया बने। बता दें कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में रितु जायसवाल परिहार से महागठबंधन की उम्मीदवार थीं, लेकिन महज 1569 वोटों से वे चुनाव हार गईं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static