सैलरी का इंतजार कर रहे शिक्षकों को राहत, शिक्षा विभाग ने दिए 24 घंटे के अंदर वेतन देने के निर्देश

10/6/2021 1:24:57 PM

 

पटनाः बिहार में सैलरी का इंतजार कर रहे लगभग 2.5 लाख प्राथमिक शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। शिक्षा विभाग ने 24 घंटे के अंदर नवरात्रि से पहले अगस्त महीने का वेतन देने का निर्देश दिया है। दरअसल, इन शिक्षकों को अगस्त महीने से वेतन नहीं मिला है।

शिक्षा विभाग ने राज्य में समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत प्रारंभिक शिक्षकों के अगस्त के वेतन की राशि जारी करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी जिलों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी शिक्षकों को 24 घंटे के अंदर सैलरी मिल जाए। वहीं शिक्षकों का अगस्त 2021 के वेतन भुगतान के लिए 9 अरब 10 करोड़ 69 लाख 58 हजार 464 रुपए उपलब्ध करवाए हैं।

बता दें कि शिक्षकों के द्वारा पिछले लंबे समय से वेतन बढ़ाने की मांग की जा रही थी। सरकार ने पिछले साल ही एक अप्रैल से शिक्षकों का वेतन 15% बढ़ाने का आश्वासन दिया था। उनके लिए सेवा शर्त भी निर्धारित की गई थी। इसके बावजूद भी शिक्षकों के वेतन में बढ़ोत्तरी नहीं की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static