बिहार में सहकारी समितियों के लिए विशेष कोषांग का गठन, निबंधन प्रक्रिया होगी तेज और पारदर्शी

Friday, Sep 12, 2025-09:16 PM (IST)

पटना:सहकारिता विभाग द्वारा सहकारी समितियों के निबंधन को प्रोत्साहित करने एवं सहकारी समितियों के निबंधन संबंधित सभी कठिनाइयों के समाधान हेतु "Single Window Help Desk" के रूप में कार्य करने के लिए निबंधक, सहयोग समितियाँ, बिहार, पटना, सभी प्रमंडलीय संयुक्त निबंधक, स०स० एवं सभी जिला सहकारिता पदाधिकारी के कार्यालय में विशेष कोषांग का गठन किये जाने का निर्णय लिया गया है। यह विशेष कोषांग सहकारी समितियों के गठन एवं निबंधन संबंधी सम्पूर्ण वैधानिक जानकारी इच्छुक व्यक्तियों को उपलब्ध करायेगा। सहकारिता विभाग द्वारा सभी विशेष कोषांग को तत्काल प्रभाव से कार्यरत करने का निर्देश दिया गया है।

मंत्री, सहकारिता विभाग, डॉ० प्रेम कुमार ने कहा कि "सहकारी समितियों के निबंधन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सरल बनाने के लिए निबंधक, सहयोग समितियाँ, बिहार, पटना सहित सभी प्रमंडल एवं जिला स्तर पर विशेष कोषांग (Single Window Help Desk) का गठन एक महत्वपूर्ण पहल है। इससे सहकारी समितियाँ बनाने के इच्छुक व्यक्तियों को आवश्यक जानकारी, मार्गदर्शन एवं सहयोग एक ही स्थान पर उपलब्ध होगा। इससे न केवल नये सहकारी समितियों के गठन की प्रक्रिया तेज होगी, बल्कि सहकारिता आंदोलन को भी मजबूती मिलेगी।

"इन विशेष कोषांगों के माध्यम से सहकारी समिति गठित करने के इच्छुक व्यक्तियों को निबंधन प्रक्रिया से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी, उप-विधियों की तैयारी, आवश्यक अनुलग्नकों की व्यवस्था तथा आवेदन पत्रों में त्रुटियों के सुधार में प्रत्यक्ष सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। इसके माध्यम से Single Window Help Desk के रूप में कार्यरत विशेष कोषांग में इच्छुक व्यक्ति सीधे सम्पर्क कर सकेंगे, प्रभारी एवं सदस्यों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक किये जायेंगे ताकि अधिकाधिक लोग लाभ उठा सकें साथ ही प्रत्येक प्रमण्डल एवं जिला स्तर पर भी इसी प्रकार के विशेष कोषांग का गठन किया जाएगा।

विशेष कोषांग गठन का मुख्य उद्देश्य सहकारी समितियों के गठन में आने वाली व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर कर, सहकारी समितियों के गठन हेतु इच्छुक व्यक्तियों को मार्गदर्शन प्रदान करना है ताकि अधिकाधिक सहकारी समितियों का गठन किया जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static