VIDEO: मिर्च का पाउडर फेंकने वाली बात पर भड़के Ravi Shankar Prasad, दी ये चेतावनी
Saturday, Jul 15, 2023-05:39 PM (IST)
पटना: राजधानी पटना में 13 जुलाई को बीजेपी नेताओं पर हुए पुलिस की लाठीचार्ज और पार्टी के नेता विजय सिंह की मौत को लेकर भाजपा नेताओं में भारी आक्रोश है। वहीं यह दावा किया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर मिर्च का पाउडर फेंका गया और पत्थर से हमला किया गया। इस मामले को लेकर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, ये बेशर्मी की पराकाष्ठा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कदमों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चल रहे हैं। रविशंकर यहीं नहीं रुके उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चेतावनी भी दी, कहा कि आपका वही हाल होगा जो दूसरों का हुआ है।