रविशंकर प्रसाद ने लगवाया कोरोना वायरस रोधी टीका, 250 रुपए का भुगतान किया

Wednesday, Mar 03, 2021-01:57 PM (IST)

 

नई दिल्ली/पटनाः केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को पटना में कोविड रोधी टीके की पहली खुराक लगवाई। इसके लिए उन्होंने 250 रुपए का भुगतान किया।
PunjabKesari
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सभी केंद्रीय मंत्रियों ने स्वेच्छा से टीके के लिए निर्धारित मूल्य का भुगतान करने का निर्णय लिया है। प्रसाद ने ट्वीट किया, " मैंने आज एम्स पटना में भारत में बना 'कोवैक्सीन' टीका लगवाया। " उन्होंने कहा, " हालांकि बिहार में कोरोना वायरस का टीका निशुल्क है लेकिन मैंने टीके की कीमत के तौर पर अस्पताल को 250 रुपए का भुगतान किया।" मंत्री ने टीका लगवाने के दौरान की तस्वीर भी साझा की। वहीं इससे पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित 231 लोगों ने आईजीआईएमएस में कोरोना का टीका लिया।
PunjabKesari
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 70वें जन्मदिन पर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। नीतीश ने राज्य में 1 मार्च से शुरू हुए तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान के दौरान इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGMS) शेखपुरा, पटना परिसर में यह टीका लगवाया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static