BPSC 67वीं पीटी पुनर्परीक्षा रिजल्ट मे धांधली को लेकर आज पीसी करेंगे राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के अध्यक्ष

Saturday, Nov 26, 2022-10:33 AM (IST)

पटनाः बीपीएससी 67वीं पीटी पुनर्परीक्षा के रिजल्ट मे धांधली, ओएमआर शीट और रिजल्ट के पीडीएफ में छेड़छाड़ करने के मुद्दे पर राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के अध्यक्ष छात्र नेता दिलीप कुमार आज दोपहर बेली रोड स्थित बीपीएससी ऑफिस गेट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

दरअसल, बीपीएससी 67वीं पीटी परीक्षा का परिणाम आने के बाद से ही अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश है। अभ्यर्थियों द्वारा 9 गलत उत्तर वाले प्रश्नों के बदले हर कैटेगरी मे 9 कट ऑफ कम करके अतिरिक्त रिजल्ट देने की मांग की जा रही है। साथ ही रिजल्ट मे धांधली-सेटिंग, ओएमआर शीट तथा रिजल्ट के पीडीएफ मे छेड़छाड़ तथा 8 मई को हुए पेपरलीक की सीबीआई जांच की मांग की जा रही है। इन्हीं मांगों को मीडिया के माध्यम से सरकार और आयोग तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज यानी शनिवार को एक बजे राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के अध्यक्ष छात्र नेता दिलीप कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static