2 करोड़ दो नहीं तो बच्चों को मार देंगे.....Patna में कारोबारी से MLA के नाम पर मांगी रंगदारी, Bihar Police ने 48 घंटे में सुलझाया मामला

Wednesday, Nov 26, 2025-09:15 AM (IST)

Patna News: बिहार के पटना से एक सनसनीखेज खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल यहां बैटरी कारोबारी से 2 करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रंगदारी बाहुबली विधायक अनंत सिंह के नाम पर मांगी गई। वहीं रंगदारी नहीं देने पर बैटरी कारोबारी के बच्चों की हत्या की धमकी भी दी गई है। वहीं पुलिस नें भी 48 घंटों में मामला सुलझा कर तीन अपराधियों को पकड़ लिया। 

बैट्री कारोबारी के चालक ने ही मांगी थी दो करोड़ की रंगदारी

मिली जानकारी के अनुसार, बैटरी कारोबारी की पहचान चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र निवासी आशीष कुमार के रुप में हुई है। बैटरी कारोबारी आशीष कुमार ने बताया कि फोन करके उनसे 2 करोड़ की रंगदारी मांगी। साथ ही कहा अगर वह रंगदारी नहीं देगा तो उसके बच्चों को जान से मार दिया जाएगा। जिसके बाद आशीष कुमार ने पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने जानकारी मिलने पर तुरंत कार्रवाई शुरु की। जांच में पता चला कि पूरी योजना कारोबारी के ही ड्राइवर विक्की कुमार ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर बनाई थी। पुलिस ने तीन अपराधियों को पकड़ लिया और जेल में भेज दिया। पुलिस ने 48 घंटे में मामले का निपटारा कर लिया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static