बिहार में खास सुरंग बना रहा रेलवे, तेजस-राजधानी एक्सप्रेस की बढ़ेगी रफ्तार, देखिए बेहतरीन तस्वीरें

12/20/2021 1:49:40 PM

 

पटनाः बिहार में रेलवे के द्वारा एक बेहतरीन सुरंग का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें न केवल लाइट की व्यवस्था होगी बल्कि सुरंग के अंदर पेंटिंग भी करवाई जाएगी, जिसमें जिले के कई ऐतिहासिक स्थलों को दर्शाया जाएगा। वहीं इस सुरंग के निर्माण से तेजस और राजधानी एक्सप्रेस की रफ्तार भी बढ़ेगी।
PunjabKesari
यह नई सुरंग मालदा रेल मंडल के जमालपुर और रतनपुर रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित बरियाकोल में बन रही है। रेलवे के द्वारा इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस नई रेल सुरंग से पहली बार राजधानी और तेजस एक्सप्रेस 80 से 100 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। सुरंग की लंबाई 341 मीटर चौड़ाई 7 मीटर और ऊंचाई 6.10 मीटर है।
PunjabKesari
वहीं नवनिर्मित दूसरी नई रेल सुरंग का अब वाल पुट्टी का कार्य किया जा रहा है। सुरंग के अंदर के तमाम हिस्सों को पुट्टी चढ़ाई जा रही है, जिसके बाद सुरंग की रंगाई भी की जाएगी। 
PunjabKesari
बता दें कि रेलवे बोर्ड ने साल 2007-2008 में दूसरी रेल सुरंग बनाने की अनुमति दी थी, लेकिन विभिन्न एजेंसियों से एनओसी हासिल करने में देरी हो गई थी। इसके बाद 22 अक्टूबर 2019 को यहां दूसरी सुरंग के लिए खुदाई कार्य आरंभ किया गया था।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static