अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामले में मोतिहारी के उत्पाद अधीक्षक के 3 ठिकानों पर छापेमारी

12/8/2021 2:58:32 PM

 

पटनाः बिहार पुलिस की स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) ने शराब माफियाओं के साथ सांठगांठ से अवैध लेन-देन कर संपत्ति अर्जित करने के मामले में मोतिहारी के उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश के राजधानी पटना सहित 3 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।

एसवीयू के आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि उत्पाद अधीक्षक के पटना, मोतिहारी और खगड़िया स्थित घर पर सुबह से ही अलग-अलग टीम छापेमारी कर रही है। प्रकाश के खिलाफ मंगलवार को एसवीयू थाना में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के साथ ही शराब माफियाओं के साथ मिलीभगत एवं अवैध लेनदेन के जरिए संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया था।

सूत्रों ने बताया कि विशेष अदालत से आग्रह के बाद तलाशी वारंट मिलने पर यह कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी टीम फिलहाल कुछ भी बताने से बच रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static