मुजफ्फरपुर में पूर्व पार्षद विजय झा के ठिकानों पर IT की रेड, आय से अधिक संपत्ति का मामला
Thursday, May 16, 2024-05:05 PM (IST)
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में पूर्व वार्ड पार्षद सह कारोबारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने आज अहले सुबह छापेमारी की। यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति मामले में की गई है। आईटी विभाग की रेड के बाद इलाके के सभी कारोबारियों में हडकंप मच गया है।
दरअसल, इनकम टैक्स विभाग की टीम ने मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 41 के पार्षद सह कारोबारी विजय झा के कई ठिकानों पर रेड मारी है। बताया जा रहा है कि विजय झा के आवास रामबाग मिठनपुरा से लेकर नगर केपुरानी बाजार के करीब विवाह भवन एवं अन्य दफ्तर में छापेमारी चल की जा रही है। सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग को टैक्स रिटर्न में चोरी के मामले में अब तक कई अहम सुराग भी मिले हैं।
विजय झा से पूछताछ कर रही IT विभाग की टीम
उधर, विजय झा को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम रामबाग स्थित आवास से लेकर उनके पुरानी बाजार स्थित कार्यालय पर ले गई है। वहीं टीम के अधिकारी कागजात के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। आपको बताते चलें कि इससे पहले एक युवती ने ब्याज के पैसे को लेकर विजय झा पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। पुलिस अभी उसे केस में जांच पड़ताल कर रही है।