बिहार का उत्पाद अधीक्षक निकला धनकुबेर, SVU ने किया करोड़ों की काली कमाई का खुलासा; जानकर रह जाएंगे दंग
Monday, Nov 24, 2025-09:35 AM (IST)
Bihar News: बिहार पुलिस की विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने रविवार को औरंगाबाद, जहानाबाद और पटना में उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आज़ाद के तीन ठिकानों पर छापेमारी कर 1.58 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति बरामद की।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एसवीयू ने मिली जानकारी और विजिलेंस थाना में दर्ज मामले के आधार पर औरंगाबाद, जहानाबाद और पटना में आज़ाद के ठिकानों पर छापेमारी की। इस मामले में निगरानी की विशेष अदालत ने उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के ठिकानो पर छापेमारी के लिए सर्च वारंट भी जारी किया था।
सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक करोड़ 58 लाख रुपये की चल और अचल संपत्ति का पता चला है। उत्पाद अधीक्षक ने अपने सेवाकाल विभिन्न स्थानों पर पदस्थापन के दौरान अधिकार का दुरूपयोग करते हुए आय से अधिक सम्पति अर्जित की है। आय से अधिक कुल अर्जित संपत्ति का आकलन किया जा रहा है और इसकी विस्तृत जानकारी बाद में जारी की जाएगी।

