नेपाल में 5.5 तीव्रता का भूकंप, बिहार में महसूस किए गए झटके

Sunday, Jul 31, 2022-11:02 AM (IST)

पटना, 31 जुलाई (भाषा) पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू के कुछ हिस्सों में रविवार तड़के भूकंप आया, जिसके झटके बिहार के कुछ जिलों में भी महसूस किए गए।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, काठमांडू के कुछ हिस्सों में रविवार तड़के भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 मापी गई।

प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि बिहार के कटिहार, मुंगेर, मधेपुरा, बेगूसराय और सीमांचल क्षेत्र के कुछ अन्य उन शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिनकी सीमा नेपाल के साथ लगती है।

भूकंप के कारण जान माल का नुकसान होने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप रविवार सुबह सात बजकर 58 मिनट पर आया। इसका केंद्र काठमांडू से लगभग 147 किलोमीटर पूर्व दक्षिण पूर्व में 10 किलोमीटर गहराई में था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static