बिहार में कोविड-19 के 432 नये मामले, 18 मरीजों की मौत

Sunday, Jun 13, 2021-12:01 AM (IST)

पटना, 12 जून (भाषा) बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 432 नये मामले सामने आये और इस महामारी से 18 और लोगों की मौत हो गई। राज्य में कोविड-19 की स्थिति अब नियंत्रण में बताई जा रही है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 432 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 716728 हो गयी जबकि 18 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 9484 हो गयी।
बिहार में अब तक 701543 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं और ठीक होने की दर बढ़कर 97.88 प्रतिशत हो गयी है। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी लगातार कमी देखने को मिल रही है और यह संख्या कम होकर 5700 पर पहुंच गयी है।
बिहार में बीते 24 घंटे में 1.11 लाख लोगों को कोविड रोधी टीके की खुराक दी गयी। अब तक 1.20 करोड़ लोग कोविड रोधी टीके की खुराक ले चुके हैं। गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस वर्ष के अंत तक राज्य के छह करोड़ लोगों को कोविड रोधी टीका लगाने का लक्ष्य रखा है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static