बिहार में कोरोना वायरस से दो और की मौत, 1304 नये मामले आने से अबतक 1,91,427 संक्रमित हुए

Thursday, Oct 08, 2020-12:16 AM (IST)

पटना, सात अक्टूबर (भाषा) बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान दो और व्यक्ति की मौत हो जाने से बुधवार को इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बुधवार को 927 पहुंच गई, जबकि संक्रमण के 1304 नये मामले सामने आने से राज्य में अब तक संक्रमितों की संख्या बढकर 1,91,427 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना एवं वैशाली जिले में एक—एक मरीज की मौत हो जाने के साथ बिहार में इस रोग से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढकर 927 हो गयी।
कोरोना वायरस संक्रमण के 1304 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में इस रोग के मामले बढकर 1,91,427 हो गये हैं।
बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,01,855 नमूनों की जांच की गयी। इस अवधि में इस महामारी के 1422 मरीज ठीक हुए।
बिहार में अब तक 79,95,594 नमूनों की जांच की गयी है। अब तक कुल 1,79,351 मरीज ठीक हुए हैं।
बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 11,148 है और कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 93.69 प्रतिशत है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static