Bharat Bandh 2024: जहानाबाद में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 83 को किया अवरुद्ध
Wednesday, Aug 21, 2024-09:10 AM (IST)
जहानाबादः बिहार के जहानाबाद जिले में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 83 को अवरुद्ध किया। दरअसल, SC-ST आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के विरोध में दलित और बहुजन संगठनों द्वारा आज भारत बंद का आह्वान किया गया है, जिसमें उन्हें कई राजनीतिक पार्टियों का भी समर्थन मिला है। वहीं संगठनों ने फैसले का विरोध करते हुए कहा है कि इससे आरक्षण के मूल सिद्धांतों को क्षति होगी।
भारत बंद का असर जहानाबाद में बुधवार सुबह से ही दिखने लगा है। जहानाबाद में विभिन्न मुख्य मार्ग के साथ-साथ पटना गया राष्ट्रीय मार्ग के ऊंटा मोड़ के समीप काफी संख्या में बंद समर्थक सड़क को जाम कर दिया है। इसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई है। साथ ही आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं बंद समर्थकों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जो फैसला दिया गया है, इसका हम लोग विरोध जता रहे है और सरकार से मांग करते हैं कि एक अध्यादेश लाकर इस मुद्दे को खारिज करें।