VIDEO: Seed Less बेदाना लीची का उत्पादन, BAU के कृषि वैज्ञानिकों ने की विकसित, Shahi Litchi से भी बड़ा
Thursday, May 29, 2025-03:34 PM (IST)
Bhagalpur News: बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर ( Bihar Agricultural University Sabour Bhagalpur ) के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा एक सीड लेस "बेदाना" लीची ( seed less Bedana Lichi ) का उत्पादन किया गया है। BAU के कुलपति डॉ डी आर सिंह ने बेदाना लीची की खासियत को देखते हुए जेआई टैग के लिए भारत सरकार के पास अनरोध पत्र भेजा है।

