एकशन मोड में शिक्षा विभाग, क्लास रूम में सोने वाली 3 महिला शिक्षकों के प्रोबेशन पीरियड में किया इजाफा

Saturday, Jul 20, 2024-10:10 AM (IST)

सहरसा: बिहार शिक्षा विभाग शिक्षकों के गैर जिम्मेदाराना रवैये को लेकर पूरी तरह से एक्शन मोड में आ चुका है। वहीं अब सरकारी स्कूल के क्लास रूम में सोने वाली तीन महिला शिक्षकों के खिलाफ विभाग ने कठोर कार्रवाई की है। विभाग ने इन शिक्षकों का प्रोबेशन पीरियड बढ़ाकर तीन साल तक कर दिया है।

कारण बताओ नोटिस किया था जारी
बीते दिनों बनमा ईटहरी अंचल के सरबैला मुसहरी उच्च माध्यमिक विद्यालय के क्लास रूम में 3 शिक्षिका के सोने का वीडियो वायरल हुआ था। शिक्षा विभाग ने तीनों के क्लास रूम में सोते हुए वीडियो को नियमावली का उल्लंघन माना है, जिसके लिए विभाग की तरफ से कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया। लेकिन शिक्षकों की तरफ से कोई तसल्ली बख्श जवाब नहीं दिया गया, जिसके बाद डीईओ ने उनके खिलाफ अब कार्रवाई की है।

प्रोबेशन पीरियड में किया इजाफा
इसके बाद सहरसा जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार ने महिला शिक्षिका पुष्पा कुमारी, मोना कुमारी और दुर्गावती कुशवाहा प्रोबेशन पीरियड में इजाफा कर दिया। यानि कि इनकी नौकरी तीन साल बाद पक्की होगी। इस दौरान इनका ट्रांसफर भी नहीं हो सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static