गया में अज्ञात कारणों की वजह से निजी सुरक्षाकर्मी की धारदार हथियार से हत्या

Tuesday, Jan 26, 2021-05:58 PM (IST)

 

गयाः बिहार में गया जिले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक निजी सुरक्षाकर्मी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को बताया कि दुबहल गांव निवासी (55) धनंजय सिंह उर्फ भोला सिंह की अपराधियों ने रविवार की रात तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी।

वहीं हत्या करने के बाद शव को गांव के ही बघार में फेंक दिया। धनंजय सिंह एक अपाटर्मेंट में निजी सुरक्षाकर्मी का कार्य करते थे। वह कल देर किसी से मिलने की बात कह कर घर से गए थे, लेकिन सुबह तक वापस नहीं लौटे। जिसके बाद परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की इसके बाद गांव के ही बघार में उनका शव पाया गया।

इस बीच घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक संजीत कुमार प्रभात ने बताया कि प्रथम द्दष्टया तेज धारदार हथियार से हत्या करने की बात सामने आ रही है। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (एएनएमसीएच) भेज दिया गया है। जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों का पता लगा दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static