RJD MLA भाई वीरेंद्र ने कहा- 2024 में बिहार से होना चाहिए प्रधानमंत्री, नीतीश कुमार में सारे गुण
Friday, Sep 29, 2023-05:33 PM (IST)

पटना: आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) ने नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग उठाई है। भाई वीरेंद्र ने कहा कि 2024 में बिहार से प्रधानमंत्री बने और नीतीश कुमार में पीएम बनने के सारे गुण मौजूद हैं।
बता दें कि भाई वीरेंद्र पहले भी यह मांग कर चुके हैं। भाई वीरेंद्र ने कहा है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार हैं। उन्होंने सभी विपक्षी दलों को भाजपा के खिलाफ एक प्लेटफार्म पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्हीं की अध्यक्षता में विपक्षी दलों की पहली बैठक पटना में आयोजित की गई।
भाई वीरेंद्र ने कहा कि पहले राष्ट्रपति देश के बिहार से ही बने थे। अब पीएम भी बिहार से बने। यह पूरा बिहार चाहता है