कांग्रेस नेता का आरोप- अन्य बड़े राज्यों की तुलना में बिहार में कोरोना जांच सबसे कम

7/6/2020 5:53:45 PM

पटनाः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने बिहार में अन्य बड़े राज्यों की तुलना में सबसे कम कोरोना जांच होने का आरोप लगाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा कि राज्य में प्रति 10 लाख लोगों पर सिर्फ 2197 लोगों की ही जांच क्यों हो रही है।

प्रेमचंद्र मिश्रा ने सोमवार को नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत के ट्वीट के हवाले से बताया कि प्रति 10 लाख लोगों पर बिहार में जहां सिर्फ 2197 लोगों की जांच हो पाती है वहीं आंध्रप्रदेश में प्रति 10 लाख लोगों पर 18597, दिल्ली में 32863, तमिलनाडु में 16663, असम में 13471, राजस्थान में 12243, पंजाब में 11138, हरियाणा में 10639, कर्नाटक में 10443, महाराष्ट्र में 8857, केरल में 7155, ओडिशा में 6449, छत्तीसगढ़ में 6407, गुजरात मे 6298, पश्चिम बंगाल में 5452, मध्य प्रदेश में 5133, झारखंड में 4416, उत्तर प्रदेश में 3798 तथा तेलंगाना में 2637 लोगों की जांच हो रही है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि ये आंकड़े बिहार सरकार की कोरोना संक्रमण की जांच संबंधी दावों की पोल खोलने वाला तथा सरकारी तैयारियाें पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। उन्होंने कहा कि यदि कोरोना जांच की संख्या बिहार सरकार ने बढ़ाई होती तो राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या कुछ और ही होती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static