बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर प्रेमचंद मिश्रा ने जताई चिंता, CM नीतीश से किया ये आग्रह

7/6/2020 4:53:05 PM

 

पटनाः बिहार में कोरोना महामारी की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। इसके बढ़ते संक्रमण को लेकर कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा ने चिंता जताई है। साथ ही नीतीश सरकार से संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग की है।

प्रेमचंद मिश्रा ने पटना सहित राज्य के अनेक भागों में कोरोना के फैलते संक्रमण पर चिंता व्यक्त की है। साथ ही सीएम नीतीश से आग्रह करते हुए कहा कि वह राजधानी पटना सहित सभी कंटेनमेंट ज़ोन वाले इलाकों में पूर्ण लॉकडाउन लगाने पर जल्द से जल्द विचार करें।

वहीं कांग्रेस नेता ने कहा कि अनलॉक 1 और 2 में पटना की स्थिति बिगड़ती जा रही है। राज्य में प्रतिदिन औसतन संक्रमित मरीजों की संख्या में लगभग 400-500 की वृद्धि होना चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि सरकार को बिना देर किए फिर से पूर्ण लॉकडाउन लगाने पर विचार करना चाहिए।

बता दें कि राज्य में 267 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 12 हजार 140 तक पहुंच गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static