गरीब कल्याण की बात राजनीति से प्रेरित, बिहार चुनाव को ध्यान में रखकर की गई घोषणाः प्रेमचंद

7/1/2020 3:24:28 PM

 

पटनाः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बिहार विधान परिषद के सदस्य प्रेमचंद मिश्रा ने प्रधानमंत्री के संबोधन में छठ पूजा शब्द का प्रयोग और नवम्बर तक गरीब कल्याण योजना को जारी रखने की घोषणा को राजनीति से प्रेरित बताया। साथ ही कहा कि यह बिहार चुनाव को ध्यान में रखकर की गई घोषणा है।

चुनाव नजदीक आते ही सरकार को आई गरीबों की याद
कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी कई बार प्रधानमंत्री से गरीबों तथा जरूरतमंदों को 6 महीने तक मुफ्त अनाज और उनके खाते में 7500 रुपए प्रतिमाह देने की मांग करते रहे हैं लेकिन सरकार ने इसे अनसुना कर दिया और अब जब बिहार विधानसभा चुनाव निकट है तो सरकार को गरीबों के कल्याण की याद तो कभी रोजगार की याद आने लगी है।

भाजपा के झांसे मे आने वाले नहीं बिहार के मतदाता
वहीं प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि इससे पहले गरीबों को मुफ्त राशन या आर्थिक सहायता देने की पहल क्यों नहीं की गई। उन्होंने कहा कि आम जनता चुनावी घोषणाओं को समझती है और बिहार के मतदाता भाजपा के झांसे में अब आने वाले नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static