लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, आरा और नवादा के DM-SP हटाए

4/2/2024 2:58:28 PM

पटनाः लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले चुनाव आयोग (Election Commission) ने बिहार में बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 जिलों के डीएम और एसपी को हटा दिया है। दोनों डीएम और एसपी को तत्काल प्रभाव से अपना पद छोड़ना होगा।

दरअसल, चुनाव आयोग ने नवादा के डीएम आशुतोष वर्मा एवं एसपी अंबरीश राहुल और भोजपुर जिलाधिकारी राजकुमार एवं एसपी प्रमोद कुमार यादव पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें अपने पद से हटा दिया है। चुनाव आयोग ने तत्काल प्रभाव से दोनों जिलों के डीएम और एसपी को पद से हटा दिया है। इसके साथ ही इनके आम चुनाव होने तक किसी भी तरह की चुनावी ड्यूटी में शामिल होने पर रोक लगा दिया है। सूत्रों के मुताबिक भोजपुर और नवादा के अधिकारियों को हटाए जाने का आदेश बिहार सरकार को भेज दिया गया है। फिलहाल दोनों डीएम को हटाने की वजह क्या है इसे लेकर आयोग ने अभी कुछ स्पष्ट नहीं किया है।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static