झाड़-फूंक के नाम पर चल रहा था हैवानियत का धंधा, तांत्रिक ने गर्भवती महिला को बनाया हवस का शिकार
Wednesday, Jul 02, 2025-10:09 AM (IST)

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला के साथ झाड़-फूंक के नाम पर घिनौना कृत्य किया गया। जानकारी के मुताबिक, चार माह की गर्भवती महिला से एक कथित तांत्रिक ने लगातार तीन दिनों तक दुष्कर्म किया। महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।
घटना सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के मधेरा गांव की है। पीड़िता के अनुसार, गर्भावस्था में लगातार हो रही परेशानियों के बाद उसके ससुर उसे एक तांत्रिक के पास झाड़-फूंक कराने के लिए ले गए थे। वहां पहुंचने पर तांत्रिक ने ससुर को एक बांस की झाड़ी के पास बैठा दिया और महिला को बहाने से एक कमरे में ले गया। यहीं पर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने बताया कि शर्म और डर के कारण वह यह बात किसी को नहीं बता सकी। लेकिन इसके बाद भी तांत्रिक ने दोबारा उसे बुलाया और फिर से गलत हरकत की। तीसरी बार जब वह वहां पहुंची, तो तांत्रिक के साथ उसके दो अन्य सहयोगियों ने भी मिलकर गैंगरेप किया।
महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि पीड़िता की ओर से दर्ज कराए गए बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। मेडिकल जांच कराई गई है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। पुलिस का दावा है कि सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।