"तुम मेरी पहली मोहब्बत हो...", बिहार में महिला से हैवानियत, बच्चों के सामने मौसेरी बहन के देवर ने जबरन बनाए संबंध
Friday, Dec 19, 2025-02:09 PM (IST)
Sheikhpura Rape news: बिहार के शेखपुरा जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक महिला से उसके पुराने आशिक ने बच्चों के सामने दुष्कर्म किया। वहीं, अब पीड़िता ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
किराए के मकान में रहती है महिला
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के करंडे थाना इलाके का है। पीड़िता शेखपुरा के करंडे थाना क्षेत्र की निवासी है। पीड़िता के अनुसार, उसकी शादी 6 साल पहले पटना के घोसवरी थाना क्षेत्र में हुई थी। दोनों के तीन बच्चे है। महिला का पति तमिलनाडु में मजदूरी करता है। इसलिए वह शेखपुरा शहर के गोल्डन चौक पर एक किराए के मकान में रहती थी।
बच्चों के साथ की मारपीट
पीड़िता ने बताया कि पिछले तीन साल से उसका संबंध अपनी मौसेरी बहन के देवर छोटू कुमार से था। छोटू महिला से अक्सर मिलने आया करता था, लेकिन तीन महीने पहले उसकी शादी हो गई। बुधवार को वह फिर महिला के घर आया और बच्चों के सामने उसके साथ जबरन संबंध बनाए। बच्चों ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की। इसी बीच महिला ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक पुलिस पहुंची, तब तक आरोपी फरार हो चुका था।
वहीं, पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़िता के अनुसार, शादी होने के बाद भी छोटू उसके साथ संबंध बनाता था और कहता था कि तुम मेरी पहली मोहब्बत हो।

