PK का नीतीश कुमार पर हमला- समस्तीपुर की घटना से मानवता शर्मसार, फिर भी सुशासन का दावा बरकरार

Friday, Jun 10, 2022-02:08 PM (IST)

पटनाः हाल ही में बिहार के समस्तीपुर जिले से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पोस्टमार्टम कर्मी ने एक गुमशुदा शख्स का शव देने के लिए परिवार से 50 हजार रुपए मांगे थे। वहीं गरीब परिवार होने के कारण उन्होंने अपने बेटे का शव लेने लिए मांगना शुरू कर दिया। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद बिहार में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है और सुशासन पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

इसी बीच प्रशांत किशोर ने इस खबर को ट्वीट करते हुए इसे मानवता को शर्मसार करने वाला बताया है और बिहार सरकार के 'सुशासन' के दावे पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- "मानवता शर्मशार, फिर भी नीतीश कुमार जी का सुशासन का दावा बरकरार।"


बता दें कि पिछले दिनों प्रशांत किशोर ने अपने वैशाली और सीवान के दौरे में बिहार सरकार के तथाकथित 'सुशासन' पर इसी तरह के कई सवाल उठाए थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static