"प्रशांत किशोर राजनीति का व्यवसायीकरण कर रहे हैं", दिलीप जायसवाल ने कहा- वह केवल प्रचार मिलने वाले मुद्दे उठाते
Tuesday, Jan 07, 2025-10:13 AM (IST)
पटना: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रशांत किशोर और हाल के राजनीतिक घटनाक्रमों पर तीखी प्रतिक्रिया दी। दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रशांत किशोर राजनीति का व्यवसायीकरण कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर राजनीति में केवल मंच तलाशते रहते हैं और ऐसे मुद्दों को उठाते हैं जिनसे केवल प्रचार मिले।
प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि कानून सभी के लिए समान है। जो भी कानून तोड़ेगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग फोटो खिंचवाने के लिए जानबूझकर विवाद खड़ा करते हैं। बाहरी लोगों के कथित मूवमेंट पर उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है, और सभी दोषी जल्द ही पकड़े जाएंगे।
बता दें कि किशोर ने प्रश्नपत्र लीक के आरोपों के बीच पिछले महीने हुई बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर सिविल सेवा उम्मीदवारों द्वारा चल रहे विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन दे रहे है। वहीं बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में ‘‘गैर-कानूनी तरीके'' से आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन बाद में उन्हें बिना शर्त बेल दे दिया गया।