मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा- ग्रामीण स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है सरकार

Friday, Dec 27, 2024-10:40 AM (IST)

पटना: बिहार भारतीय जनता पाटी (BJP) अध्यक्ष सह बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) कहा कि ग्रामीण स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

दिलीप जायसवाल ने गुरूवार को राज्य मध्य विद्यालय, बिहटा में स्व. सुरेश सिंह की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित ‘35वीं बिहार स्टेट क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता- 2024' के समापन समारोह में खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर डा.जायसवाल ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में खेलों के विस्तार के लिए पंचायत तक स्टेडियम बनाने का कार्य शुरू किया गया है, जिससे खेल के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ सके। आज खेलों से सपने साकार होंगे और खेलों से यश का भी विस्तार हो सकेगा।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static