"जाति और धर्म के नाम पर जनभावनाओं को भड़काता है राजद", मंत्री जमा खान ने कहा- इन लोगों को केवल अपने परिवार से मतलब
Wednesday, Dec 25, 2024-11:22 AM (IST)
पटना: बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) जाति और धर्म के नाम पर जनभावनाओं को भड़काता है।
"राजद के लोगों को केवल अपने परिवार से मतलब"
मंत्री खान ने जदयू प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निष्पादन के लिये आवश्यक पहल की। इस दौरान खान ने कहा कि हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिन-रात गरीब-गुरबों के उत्थान और कल्याण की चिंता करते हैं, वहीं, दूसरी ओर राजद के लोगों को केवल अपने परिवार से मतलब है।
'हमारे नेता ने बिहार में भाईचारा का माहौल किया कायम'
खान ने कहा कि राजद सिर्फ जाति और धर्म के नाम पर जनता की भावनाओं को भड़काती है। उन्होंने कहा कि 15 वर्षों तक सत्ता में रहने के बावजूद भी उन्होंने कभी जनता के हितों में एक भी काम नहीं किया। हमारे नेता ने बिहार में अमन-चैन और भाईचारा का माहौल कायम किया है। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में 225 सीटों के साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनेगी और हमारे नेता पुन: प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे।