डॉ. मुकेश किशोर की किताब ‘मुझे ऐसे पालें’ का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया विमोचन

Tuesday, Jul 01, 2025-09:39 PM (IST)

पटना:बच्चों के संपूर्ण विकास और बेहतर परवरिश को केंद्र में रखकर लिखी गई डॉ. मुकेश किशोर की नई पुस्तक “मुझे ऐसे पालें” का मंगलवार को पटना स्थित सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संवाद कक्ष में भव्य विमोचन हुआ। विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की और किताब का विमोचन भी किया।

डॉ. मुकेश किशोर, जो एक प्रख्यात मनोचिकित्सक हैं। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यह पुस्तक माता-पिता के लिए एक मार्गदर्शक है। इसमें बच्चों के मानसिक, भावनात्मक और नैतिक विकास के विभिन्न पहलुओं पर गहराई से चर्चा की गई है। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा, यह सिर्फ एक किताब नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है, जिसे हर अभिभावक को समझना चाहिए। कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद दीघा के विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने इस पुस्तक की सराहना की और घोषणा की कि वे इसे अपने क्षेत्र के स्कूलों की लाइब्रेरी में अपने फंड से उपलब्ध कराएंगे।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मंत्री महेश्वर हजारी ने पुस्तक को समाज के लिए एक आंख खोलने वाली रचना बताया। उन्होंने कहा, “यह पुस्तक हर माता-पिता के लिए जरूरी है। बच्चों को प्यार, अनुशासन और सही मार्गदर्शन के साथ पालने की जो बातें इसमें कही गई हैं, वे आज के समय में और भी प्रासंगिक हैं।”

इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक रविभूषण सहाय सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। सभी ने इस पुस्तक को एक सामाजिक जागरूकता अभियान का प्रतीक बताया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static