गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर दानापुर में निकली प्रभात फेरी, वाहे गुरु के जयकारों गूंजा पूरा इलाका

Friday, Jan 03, 2025-11:40 AM (IST)

पटनाः गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 358वें प्रकाश पर्व पर पटना के दानापुर में आज प्रभात फेरी निकाली गई। सिख संगत ने पंज प्यारे की अगुवाई में दानापुर के तकियापर से लेकर गुरुद्वारा हांडी साहब तक प्रभात फेरी निकाली, जिसमें श्रद्धालुओं ने वाहे गुरु के जयकारों से पूरे क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया।

तख्त साहिब, पटना सिटी से शुरू हुई यह प्रभात फेरी शबद कीर्तन करते हुए दानापुर पहुंची। तकियापर से गुरुद्वारा हांडी साहब तक श्रद्धालुओं ने गुरु के नाम का जाप किया। गुरुद्वारा पहुंचने पर पंज प्यारे का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। संगत ने अरदास की और गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया।

श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर पूरे क्षेत्र को गुरु के नाम से रोशन कर दिया। प्रकाश पर्व के इस पावन अवसर पर दानापुर में श्रद्धालुओं की भक्ति और समर्पण देखने लायक था। प्रभात फेरी ने गुरु गोविंद सिंह जी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static