आरजेडी नेता तेजस्वी यादव दोबारा बनेंगे पापा, लालू परिवार में जल्द गूंजेगी किलकारी

Saturday, Dec 28, 2024-06:05 PM (IST)

पटना(विकास कुमार): आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक बार फिर से पिता बनने वाले हैं। उनके घर फिर से किलकारी गूंजने वाली है। उनकी पत्नी राजश्री प्रेग्नेंट हैं और अभी वह कोलकाता में आराम कर रही हैं। तेजस्वी के दूसरी बार पिता बनने की खबर से लालू-राबड़ी परिवार में खुशी का माहौल है। सबसे ज्यादा खुश लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी हैं क्योंकि एक बार फिर से वह दादा-दादी बनने वाले हैं।

PunjabKesari

2023 में हुआ था ‘कात्यायनी’ का जन्म
वहीं, तेजस्वी यादव सियासी यात्रा के बाद पत्नी के पास जाने वाले हैं। वह न्यू ईयर का जश्न अपनी पत्नी राजश्री यादव के साथ कोलकाता में ही मनाएंगे। तेजस्वी रविवार को राजश्री के पास जाएंगे। मार्च 2023 में तेजस्वी यादव पहली बार पिता बने थे। उस वक्त एक बेटी का जन्म हुआ था, जिसका लालू यादव ने कात्यायनी नाम रखा। उस वक्त तेजस्वी नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम थे।कात्यायनी ने पूरे परिवार को जोड़ कर रखा है। कात्यायनी को चाचा तेजप्रताप यादव भी बहुत ज्यादा प्यार करते हैं।

PunjabKesari

2021 में हुई थी तेजस्वी और राजश्री की शादी
9 दिसंबर 2021 को तेजस्वी यादव ने राजश्री यादव से पूरे हिंदू रीति रिवाज के तहत शादी की थी। दिल्ली के साकेत स्थित मीसा भारती के सैनिक फार्म हाउस पर ये विवाह समारोह संपन्न हुआ था। इससे पहले दोनों की सगाई हुई थी। उसके बाद परिवार के सामने तेजस्वी और राजश्री ने सात फेरे लिए थे।इस कार्यक्रम में पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी, बहन मीसा भारती, भाई तेजप्रताप यादव और पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी पत्नी डिंपल के साथ शामिल हुए थे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static