BPSC परीक्षा विवाद: पटना पुलिस ने प्रसिद्ध शिक्षक गुरु रहमान को भेजा नोटिस, कहा- सबूत लेकर आएं...

Saturday, Dec 28, 2024-11:18 AM (IST)

पटनाः बीपीएससी (BPSC) की 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। अब इस मामले में पटना पुलिस (Patna Police) ने प्रसिद्ध शिक्षक गुरु रहमान (Guru Rehman) को नोटिस जारी कर दिया है। उन्हें आज गर्दनीबाग थाना बुलाया गया है। 

पटना पुलिस द्वारा जारी नोटिस में शिक्षक गुरु रहमान को कहा गया है कि अगर आपके पास पेपर के आउट होने का सबूत है तो वह लेकर आएं, अगर आप नहीं आते हैं या आपके पास सबूत नहीं है तो इसका मतलब है कि आप सरकार और बिहार लोक सेवा आयोग की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। इस नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर आप नहीं आते हैं या आपके पास कोई सबूत नहीं है तो आपके खिलाफ BNS के धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा। 

PunjabKesari

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि राज्यभर में 13 दिसंबर को आयोजित हुई 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (CPE) 2024 को प्रश्नपत्र लीक के आरोपों के कारण रद्द नहीं किया जाएगा। बीपीएससी परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने कहा, ‘‘13 दिसंबर को आयोजित पूरी बीपीएससी परीक्षा रद्द करने का कोई सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें जानकारी मिली है कि निजी कोचिंग संस्थानों का एक समूह अभ्यर्थियों को भड़का रहा है... और वे पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों को संगठित कर रहे हैं। उनकी मांग निराधार है।''


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static