पटना की सड़कों पर CM के खिलाफ लगे पोस्टर, लिखा- नीतीश कुमार के DNA में ही गड़बड़

Wednesday, Sep 23, 2020-06:59 PM (IST)

 

पटना: विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) से पहले बिहार में पोस्टर वार तेज हो गया है। सत्तापक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर पोस्टर माध्यम से निशाना साध रहे हैं। इसी बीच आज पटना की सड़कों पर नीतीश कुमार के खिलाफ पोस्टर लगे हुए दिखाई दिए।
PunjabKesari
पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) काे यह कहते दिखाया गया है कि नीतीश कुमार के डीएनए (DNA) में ही गड़बड़ है। नीचे लिखा है- मारते रहे बस पलटी, नीतीश की हर बात कच्‍ची। पोस्टर पर इसे लगाने वाले का नाम या पता नहीं है। वहीं ये पोस्टर हाल ही में पटना में सत्तापक्ष द्वारा लगाए उन पोस्टरों के जवाब में लगाए गए हैं, जिनमें पीएम मोदी और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार एक साथ हैं। साथ ही पीएम मोदी को सीएम नीतीश की तारीफ करते दिखाया गया था। नीचे लिखा था- ‘न्‍याय के साथ तरक्‍की, नीतीश की बात पक्‍की।’
PunjabKesari
बता दें कि विपक्ष के इस पोस्टर में ‘न्‍याय के साथ तरक्‍की, नीतीश की बात पक्‍की’ के बदले ‘मारते रहे बस पलटी, नीतीश की हर बात कच्‍ची’ लिखकर पलटवार किया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static