भागलपुरः मतदान कराने आए एक मतदान कर्मी की मौत, मॉर्निंग वॉक से लौटते ही सीने में हुई दर्द

Monday, Nov 29, 2021-12:00 PM (IST)

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड में सोमवार को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए मतदान कराने आए एक मतदान कर्मी की रविवार को मौत गई।

कहलगांव के अनुमंडल पदाधिकारी मधुकांत ने रविवार को बताया कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में चतुर्थवर्गीय पद पर कार्यरत राजकुमार मंडल पीरपैंती प्रखंड में सोमवार को होने वाले पंचायत चुनाव में मतदानकर्मी के रुप में मानिकपुर पंचायत के एक मतदान केंद्र पर भेजा गया था।

पदाधिकारी ने बताया कि राजकुमार मंडल रविवार की सुबह टहलने के लिए सड़क पर निकले थे और कुछ देर बाद वापस आने पर उसने अपने सीने में दर्द होने की बात सहकर्मियों को बताई। बाद में उन्हें सरकारी एम्बुलेंस के द्वारा पीरपैंती के रेफरल अस्पताल में पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। संभवत: हृदय घात से उनकी मौत हुई है।

अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि मंडल दरभंगा जिले के मनीगाछी प्रखंड के सकरी गांव का रहने वाले थे। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static