‘द कश्मीर फाइल्स' पर बिहार में राजनीति शुरू, BJP विधायक ने की फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग

Monday, Mar 14, 2022-04:52 PM (IST)

पटनाः बिहार के विधायक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता संजय सरावगी ने ‘द कश्मीर फाइल्स' को राज्य में कर मुक्त करने का सोमवार को आग्रह किया।


सरावगी ने विधानसभा में सत्र के दौरान यह मांग उठाई और बाद में संवाददाताओं के साथ बातचीत के दौरान इस मांग को दोहराया। उन्होंने कहा, ‘‘यह उन कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को दिखाने वाली एक महत्वपूर्ण फिल्म है, जिन्हें कश्मीर में आतंकवाद के कारण सबसे ज्यादा सहना पड़ा। कई राज्यों ने इसे कर में छूट दी है।''

बता दें कि यह फिल्म कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों की हत्या और उनके पलायन पर आधारित है तथा इसका निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है। इसे हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात और कर्नाटक में कर मुक्त घोषित किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static