VIDEO: 1 जनवरी 2024 को बन जाएगा राम मंदिर: अमित शाह के बयान पर गरमाई सियासत
Saturday, Jan 07, 2023-06:36 PM (IST)
पटना: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अयोध्या में राम मंदिर के खुलने की तारीख का ऐलान कर दिया है। शाह ने कहा ने कि, 1 जनवरी 2024 को अयोध्या में भव्य गगनचुंबी राम मंदिर आपको तैयार मिलेगा। दरअसल अमित शाह ने त्रिपुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर सीधे निशाना साधते हुए यह बयान दिया था। अब शाह के इस बयान से देश की राजनीति में एक नया उबाल आ गया है, जिसको लेकर बीजेपी और विपक्ष के नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है।