बिहार के DGP का आदेश- ड्यूटी के दौरान फोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे पुलिसकर्मी

Wednesday, Jun 02, 2021-02:30 PM (IST)

पटनाः बिहार पुलिस मुख्यालय ने एक आदेश जारी कर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों से ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का अनावश्यक इस्तेमाल नहीं करने को कहा है।

बिहार के पुलिस महानिदेशक एस के सिंघल द्वारा एक जून को जारी एक आदेश में कहा गया है कि वीआईपी सुरक्षा, कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था सहित विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों द्वारा ड्यूटी की जाती है जहां इन्हें कर्तव्य के दौरान सजग रहना पड़ता है। आदेश में कहा गया है कि ऐसे उदाहरण सामने आए हैं, जिनमें पुलिस अधिकारी व कर्मी ड्यूटी के दौरान ही अनावश्यक रूप से मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं।
PunjabKesari

वहीं आदेश में कहा गया है कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का अनावश्यक उपयोग अनुशासनहीनता का भी परिचायक है। ऐसा करने से आम जनता के बीच पुलिस की छवि धूमिल तो होती ही है। आदेश में कहा गया है कि इस संदर्भ में ड्यूटी के दौरान (विशेष परिस्थिति को छोड़कर) मोबाइल फोन व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग न किया जाए। इसके उल्लंघन को अनुशासनहीनता मानते हुए आगे की कार्रवाई भी की जा सकती है।

अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान आचरण के संबंध में जो सिखाया जाता है, यह आदेश उसकी याद दिलाने जैसा ही है। कभी-कभी इन बातों को दोहराने की जरूरत होती है और यही वजह है कि यह परिपत्र जारी किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static