VIDEO: शराब की तलाशी लेने गई Buxar Police.. मिले प्रेमी जोड़े और कॉल गर्ल
Thursday, Dec 29, 2022-01:35 PM (IST)
बक्सर: बक्सर नगर के कई होटलों और रेस्टोरेंट्स में भारी पैमाने पर शराब को लेकर पुलिस की छापेमारी चल रही है। इसी दौरान एक होटल में पुलिस शराब तलाशने पहुंची थी। कमरे में बड़ी संख्या में आपत्तिजनक हालत में प्रेमी युगल जोड़ा और कॉल गर्ल सहित युवक पकड़े गए। बक्सर पुलिस की टीम के अलावा बक्सर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा, बक्सर डीएसपी गोरख राम और सार्जेंट मेजर के जॉइंट ऑपरेशन टीम के साथ बक्सर नगर के स्टेशन रोड स्थित अलग-अलग होटलों में छापेमारी के दौरान विभिन्न कमरों में आपत्तिजनक हालत में और अन्य युवक और युवतियों को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।