दरभंगा में थानाध्यक्ष मनीष कुमार पर गिरी गाज, बिजली नहीं काटने से मुहर्रम जुलूस में हुआ था बड़ा हादसा

Thursday, Jul 10, 2025-06:00 PM (IST)

Darbhanga News: बिहार के दरभंगा जिले में मुहरर्म के अवसर पर पांच जुलाई की शाम तारडीह प्रखंड के काकोढ़ा गांव में मुहरर्म जुलुस के दौरान बिजली के हाई वोल्टेज तार गिरने के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु और कुछ अन्य लोगों के घायल होने की घटना में जांच समिति की अनुशंसा पर सकतपुर के थानाध्यक्ष मनीष कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि दरभंगा के जिलाधिकारी कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी के द्वारा बनाई गई जांच समिति में शामिल अपर समाहर्त्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, (ग्रामीण) ने इस मामले में जांच प्रतिवेदन जारी किया। जांच प्रतिवेदन में उल्लेख किया गया है कि विधि-व्यवस्था के लिए मानक प्रोटोकॉल, मुहरर्म के पूर्व बैठक में जुलूस के समय विद्युत संचरण अस्थायी तौर पर काटे जाने, जुलूस में उंचे झंडे और ताजिया पर निगाह रखने एवं रोकने के लिए जारी निदेशों का अनुपालन नहीं करने के कारण यह घटना घटी है। 

जुलूस के समय लाईन काटने का नहीं दिया था निदेश
बेनीपुर के विद्युत कार्यपालक ने बताया कि वहां के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता या लाईन मैन को काकोढ़ा में जुलूस के समय विद्युत संचरण अस्थायी तौर पर काटने का कोई निर्देश नहीं दिया गया था। सकतपुर के थाना के थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने भी जुलूस के समय लाईन काटने का निदेश नहीं दिया था। विधि-व्यवस्था की यह चूक प्रशासनिक लापरवाही थी एवं जुलूस में शामिल लोगों की लापरवाही से यह दुर्घटना हुई। अपने कर्त्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में थानाध्यक्ष मनीष कुमार के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने की अनुसंशा की गई है और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static