पुलिस ने सुलझाया नालंदा डबल मर्डर केस: बेटा ही निकला मां-बाप का कातिल, इस लत ने बना दिया हैवान
Wednesday, Dec 11, 2024-02:04 PM (IST)
नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में करीब एक महीने पहले दंपति की निर्मम हत्या के मामले का पुलिस ने मंगलवार को चौंका देने वाला खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी का पर्दाफार्श करते हुए बताया कि मृतक दंपति का इकलौता बेटा ही उनका हत्यारा निकला है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मोबाइल गेम और जुए की लत के कारण अपने माता-पिता की हत्या कर दी थी।
जुआ खेलने और सट्टेबाजी की लत ने बना दिया हैवान
जानकारी के मुताबिक, यह मामला नालंदा जिले के छबीलापुर थाना क्षेत्र के दोगी गांव से है।आरोपी पुत्र की पहचान विपिन यादव के रूप में हुई है। 18 नवंबर की सुबह दोगी गांव में दंपती विजय महतो और कांति देवी के अर्धजले शव उनके घर से बरामद हुए। शुरुआती जांच में करंट लगने से मौत की बात कही गई, लेकिन गहन जांच में पुलिस ने हत्या का खुलासा किया। राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी विपिन कुमार बी. फार्मा का छात्र है। उसे मोबाइल गेम्स, जुआ खेलने और सट्टेबाजी की लत थी। जिस कारण वह अपने माता-पिता से पैसे मांगता था। वह ग्रामीणों से दो-तीन लाख रुपये उधार लेकर जुए में हार गया था। माता-पिता उसके इस व्यवहार से बहुत तंग थे। माता-पिता इस बात का विरोध करते थे, जिससे घर में अक्सर झगड़े होते थे। इसी कारण बेटे ने अपने माता-पिता की जान ले ली।
पूछताछ के दौरान आरोपी बेटे ने कबूला जुर्म
पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद उसकी तरफ से पुलिस में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई, जिससे उसकी संलिप्तता का शक गहराया। जिसके बाद पुलिस ने एक विशेष जांच टीम गठित कर इस मामले की गहन जांच की। तकनीकी जांच और सबूतों से उसका जुर्म बेनकाब हो गया। वहीं पूछताछ के दौरान आरोपी ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया।