भागलपुर में पुलिस ने भारी मात्रा में बरामद की शराब, 2 तस्कर गिरफ्तार

Thursday, Dec 03, 2020-06:18 PM (IST)

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद कर दो तस्कर को गिरफ्तार किया है।

भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने गुरुवार को बताया कि झारखंड से अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप के जिले में आने की सूचना के आधार पर सन्हौला मोड़ के समीप बुधवार की रात मुख्य मार्ग पर पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान एक मिनी ट्रक को रोककर तलाशी ली गयी।

तलाशी के दौरान 180 काटर्न में रखी गई 2160 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। बरामद शराब संतरे की पेटी के नीचे छुपाकर रखी गई थी। भारती ने बताया कि इस दौरान मौके पर से दो शराब तस्कर शिवकुमार और बिट्टू सिंह को गिरफ्तार किया गया है। शिव कुमार झारखंड के बोकारो का है जबकि बिट्टू सिंह सहरसा जिले का रहनेवाला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static