VIDEO: पुलिस ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री में मारा छापा, दो अपराधी नीतीश सरकार में नियोजित शिक्षक
Sunday, Aug 27, 2023-12:49 PM (IST)
बेगूसराय: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लाख अपराध नियंत्रण की बात कर लें लेकिन उनकी बात हवा-हवाई ही साबित हो रही है। वहीं अपराधी अवैध रूप से हथियार का जखीरा तैयार करने में लगे हुए हैं। अब तो शिक्षक ही अवैध हथियार तैयार करने में लग गए हैं। जिनपर बच्चों के भविष्य संवारने की जिम्मेदारी है वह हथियार का जखीरा तैयार कर रहे हैं। जिससे नीतीश सरकार पर उंगली उठने लगी है। बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ की टीम ने जब अवैध मिनी गन फैक्ट्री में छापा मारा तो उसके होश उड़ गए। पकड़े गए मिनी गन फैक्ट्री के संचालक नीतीश सरकार का दो नियोजन शिक्षक निकले। वहीं इस खुलासे से लोग हैरान हैं।