रूपेश हत्याकांडः पप्पू यादव ने की CBI जांच की मांग, कहा- पुलिस ने रची फिल्म से भी खराब पटकथा

Friday, Feb 05, 2021-12:24 PM (IST)

पटना: रूपेश सिंह हत्याकांड पर डीजीपी और एडीजीपी से सवाल करते हुए जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि आपने तो कहा था कि रूपेश को बाहर के किसी शूटर ने गोली मारी है तो अब ये बाइक चोरी करने वाला ऋतुराज कहां से आ गया?

पप्पू यादव ने मंदिरी, पटना स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि रूपेश की हत्या रोडरेज के कारण नहीं हुई है। अगर ऋतुराज ने हत्या की भी है तो जरूर किसी के इशारे पर की है। पर्दे के पीछे कई बड़े लोगों का हाथ हैं। जब ऋतुराज से पूछा गया कि हथियार कहां से लाए, तो उसने नहीं बताया। उन्होंने कहा कि जब उससे पूछा गया कि आपने रूपेश की गोली मारी है क्या तो उसने कहा कि जो एसएसपी साहब ने कहा वही सही है। साफ पता चलता है कि उसे पढ़ा-लिखा कर लाया गया था। पुलिस ने फिल्म से भी खराब पटकथा रची है।

रूपेश हत्याकांड की हो CBI जांच: पप्पू यादव
वहीं सीबीआई जांच की मांग को दोहराते हुए जाप अध्यक्ष ने कहा कि रूपेश के परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है, इसलिए इस मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं उच्च न्यायलय से भी आग्रह करता हूं कि इस केस का संज्ञान ले। साथ ही इंडिगो एयरलाइंस से मेरी यह मांग है कि रूपेश की पत्नी को नौकरी दे और बिहार सरकार 25 लाख का मुआवजा दे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static