दो युवकों संग शराब पार्टी कर रहे थे जिला परिषद सदस्य, पुलिस ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार

Sunday, May 08, 2022-02:41 PM (IST)

समस्तीपुरः बिहार में समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मधुवन गांव में पुलिस ने छापा मारकर शराब पार्टी कर रहे जिला परिषद सदस्य जितेंद्र राम समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि जिले के मधुबन गांव में कल देर रात हो रही शराब पार्टी की सूचना दी गई। इसके बाद उत्पाद विभाग की एक टीम ने गांव के एक घर में छापेमारी की और वहां से जिला पार्षद जितेंद्र राम के साथ दो अन्य युवकों को शराब पीते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static